देहरादून, 28 दिसंबर 2024
थाना राजपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कोबरा गैंग के दो विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकीन सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से 33 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत 23 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना से हुआ खुलासा
चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो विदेशी तस्कर मसूरी जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास से तंजानिया और जिम्बाब्वे के नागरिकों को गिरफ्तार किया।
तस्करी का नेटवर्क
थाना राजपुर प्रभारी पी.डी. भट्ट ने बताया कि यह गैंग दिल्ली से कोकीन लाकर इसे देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता है। नव वर्ष के जश्न के लिए मसूरी में भी बड़ी मात्रा में कोकीन की डिमांड थी।

+ There are no comments
Add yours