अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है वहीं मुख्यमंत्री ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा और पौड़ी क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है।
घटना पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुःख
अल्मोड़ा बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर दुख जताया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए अल्मोड़ा और पौड़ी क्षेत्र के एआरटीओ को निलंबित कर दिया है और इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
बस में 42 लोग थे सवार और रामनगर की तरफ जाते हुए मार्चुला के पास गहरी खाई में गिरी बस
आज सुबह 42 यात्रियों से भरी हुई एक बस गढ़वाल से भैरंगखाल, मार्चुला होते हुए रामनगर जा रही थी लेकिन मार्चुला बैंड के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours