गढ़वाल के युवाओं के लिए मुख्य अनिल बलूनी की पासपोर्ट सेवा की सौगात

गढ़वाल के नौजवानों और नागरिक जनता के लोगों के लिए एक खुशखबरी की खबर आई है। गढ़वाल के कोटद्वार में जल्द ही पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी मिली है। गढ़वाल सांसद और सांसदीय मुख्य अनिल बलूनी ने गोषणा दी की की आज गढ़वाल के नौजवानों को पासपोर्ट सेवा की सुविधा मिलेगी।

पाहड़ के नौजवानों को मिलेगी राहत

कोटद्वार के नौजवानों के लिए पासपोर्ट ऑफिस खुलने की खबर की घोषणा विदेश मंत्री एस। जयशंकर के महत्वन से मिली। अब गढ़वाल के नौजवानों को किसी और नी की दोड़ी की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी। जो कानी से शिक्षा और रोजगार के चौके से बाहर निकले का समय और धन बचेगी।

कोटद्वार में खुलेगा पहला पासपोर्ट ऑफिस

गढ़वाल के कोटद्वार में जल्द ही पासपोर्ट ऑफिस का शुभारंब काम करेगा। इसके कुलने के लिए नौजवानों को खुद पहाड़ों की चक्कर नहीं काटनी प॒॑ड़ेगी। गढ़वाल के कोटद्वार और चमोली के गोपेश्वर में भी केंद्र पासपोर्ट ऑफिस की स्थापना की प्रक्रिया जारी है।

द्वीन सरकार के साथ प्रगति

गढ़वाल के नागरीक सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री जी को आभार जताते हुए कहा कि गढ़वाल के नागरीक और नौजवानों की संगीन को गंभीरता से लेते हुए मेरी मांग पर ट्रकावी की गई और प्रगति की जानकारी की गई। नागरीक सांसद ने यह भी कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री की सरकार में आज अभिजात्य वर्ग की सेवाओं को आम जन तक के द्वार पर प्हुंच रही हैं। यही विकसित भारत की ओर बढ़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours