रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय हो गई है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस साल 4 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ स्थित मर्केटेश्वर मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगे।
चल उत्सव डोली का प्रस्थान
4 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद भगवान की चल उत्सव डोली अपने गद्दीस्थल के लिए रवाना होगी और चोपता में रात्रि विश्राम करेगी। 5 नवंबर को डोली भनकुन गुफा पहुंचेगी, जहां अगले दिन विश्राम किया जाएगा। फिर 7 नवंबर को डोली मक्कूमठ स्थित मर्केटेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
+ There are no comments
Add yours