सौरभ हत्याकांड: दिल दहला देने वाली साजिश और खुलासे

पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने रची हत्या की साजिश

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कुमार की हत्या का मामला दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला पर हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले से ही हत्या की योजना बना ली थी। साजिश के तहत चाकू, उस्तरा, पॉलीथिन और नशीली दवाइयों जैसे सामग्रियां पहले ही खरीद ली गई थीं।

सौरभ के परिवार से मिली जानकारी

सौरभ कुमार लंदन में एक बेकरी में काम करते थे और हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत लौटे थे। 24 फरवरी को सौरभ ने मुस्कान का और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। परिवार के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की और उसके शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी।

हत्या के बाद हिमाचल में जश्न

हत्या के बाद भी आरोपियों को कोई पछतावा नहीं हुआ। 5 मार्च को मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के कसोल और मनाली जैसे स्थानों पर घूमने चले गए। होली के दिन उन्होंने कसोल के एक रिसॉर्ट में जमकर डांस और नशा किया। इनकी होली मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

पुलिस की जांच में नया मोड़

पुलिस ने इन वीडियो को जांच में शामिल किया है और हिमाचल में आरोपियों के ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए एक टीम भेजी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के बाद वे कहां-कहां गए और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग थे।

सौरभ के भाई की शिकायत

सौरभ के भाई बबलू कुमार ने ब्रह्मपुरी थाने में मुस्कान और साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सौरभ का शव ड्रम से बरामद किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours