देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता के नाम एक संदेश वीडियो जिसमें उन्होंने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और सरकार की उपलब्धियां को गिनाया साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को रजत वर्ष में प्रवेश करने पर जनता से 9 आग्रह भी किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों से किया पांच आग्रह
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज 9 नवंबर है जो शक्ति का प्रतीक है इसीलिए 9 अंक को शुभ माना जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की जनता से गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी और प्रदेश की अपनी भाषाओं का ज्ञान आने वाली पीढ़ी को देने, प्रदेश में हर नागरिक को एक पेड़ मां के नाम लगाने, स्वच्छ जल अभियान को गति देने और जल संरक्षण करने, तिवारी वाले पुराने और पारंपरिक घरों को संरक्षित करके होमस्टे में तब्दील करने और गांव से बाहर नौकरी करने वाले उत्तराखंड वासियों को रिटायरमेंट के बाद अपने गांव में जाकर समय बिताने का आग्रह किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों से किए 4 आग्रह
उत्तराखंड वासियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आने वाले पर्यटकों से पहाड़ों पर घूमने के दौरान सिंगल उसे प्लास्टिक से बचने के साथ हिमालय क्षेत्र में कूड़ा ना फैलाने, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए अपने यात्रा का 5% उत्तराखंड के उत्पादों पर खर्च करने, पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने और तीर्थ यात्री के रूप में तीर्थ स्थलों की मर्यादा का ध्यान रखने का आग्रह किया।
+ There are no comments
Add yours