देहरादून: आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान डीएम ने आईएसबीटी के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने यातायात अव्यवस्था पर अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि आईएसबीटी के बाहर खड़े वाहनों को सीज कर रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित किया जाए। साथ ही, एसपी यातायात और एआरटीओ को सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यूटीसी अधिकारियों से कहा गया कि आईएसबीटी पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज कार्यों में तेजी का आदेश
डीएम ने सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज कार्यों में हो रही देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि तर्क देने की बजाय धरातल पर सुधार दिखना चाहिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि अगले मानसून से पहले ड्रेनेज सुधार कार्य पूरे हो जाने चाहिए।
ड्रोन कैमरे से की निगरानी
बैठक के बाद डीएम ने कारगी चौक और आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात की स्थिति का ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि आईएसबीटी के बाहर वाहन अव्यवस्थित खड़े हैं और सवारियां चढ़ाने-उतारने की प्रक्रिया निर्धारित स्थानों पर नहीं हो रही। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अभियान चलाकर इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
+ There are no comments
Add yours