दिल्ली/देहरादून। देश की राजधानी नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया है जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं सांसदों और मंत्रियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया है। दिल्ली में बनाए गए इस राज्य अतिथि गृह में रहने के लिए आरामदायक और उचित व्यवस्था की गई है जिसमें उत्तराखंड के जैविक उत्पादों और पारंपरिक परिधानों की बिक्री के विशेष स्टाल लगाए जाएंगे।
बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि ग्रहण के लोकार्पण से पहले कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिद्धांत कैबिनेट मंत्री भाजपा सांसद संगठन प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी नेताओं ने अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य अतिथि ग्रह का निर्माण करने वाले श्रमिकों को भी सम्मानित किया।
राजधानी दिल्ली में बनाए गए उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह को उत्तराखंड निवास के नाम से जाना जाएगा जो 120.52 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस भवन में उत्तराखंड की पारंपरिक और पौराणिक चलचित्र को दर्शाया गया है और दीवारों को पारंपरिक रुप से पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से सजाया गया है जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। उत्तराखंड निवास के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ उत्तराखण्ड बनाने के हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सबको प्रेरित करेगा।
नई दिल्ली में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी उत्तराखंड के विधायक सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह प्रमुख सचिव आर के सुधांशु और शासन के सचिव ने भी हिस्सा लिया।
+ There are no comments
Add yours