देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 24 वर्ष से पूरे होने और रजत वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हर साल की तरह इस साल भी पांच विभूतियों को समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिसमें देश के दूसरे CDS जनरल अनिल चौहान, चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉक्टर महेश कुड़ियाल, अभिनेता हेमंत पांडे, जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण और हंस फाउंडेशन की संस्थापक समाज से भी माता मंगला को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित होने के बाद अभिनेता हेमंत पांडे जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण और डॉ महेश कुड़ियाल ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्मान को उत्तराखंड राज्य गठन के लिए आंदोलन करने वाले आंदोलन कार्यों को समर्पित किया और इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
+ There are no comments
Add yours