देहरादून, 28 दिसंबर 2024
उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 31 दिसंबर और नए साल के जश्न के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को फर्जी वेबसाइट और बुकिंग के नाम पर ठगा जा रहा है।
होटल बुकिंग में फर्जीवाड़ा
साइबर ठग प्रतिष्ठित होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50-70% तक की छूट का दावा करते हैं। पर्यटक एडवांस बुकिंग कराते हैं, लेकिन होटल पहुंचने पर बुकिंग न होने की जानकारी मिलती है। नैनीताल पुलिस को 300 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं।
गूगल रिव्यू के नाम पर ब्लैकमेलिंग
रुद्रप्रयाग और चोपता जैसे क्षेत्रों में होटल मालिकों को गूगल रिव्यू के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। ठग सकारात्मक रिव्यू डालने या नकारात्मक रिव्यू हटाने के बदले हजारों रुपये मांगते हैं।
प्रशासन का अलर्ट
उत्तराखंड पुलिस ने टोल-फ्री नंबर 1930 जारी किया है, जहां ठगी की शिकायत दर्ज की जा सकती है। प्रशासन ने पर्यटकों और होटल मालिकों को सतर्क रहने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है।
+ There are no comments
Add yours