होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणाएं

देहरादून: होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड जवानों को अब पुलिसकर्मियों और एसडीआरएफ के जवानों की तरह ₹200 प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह कदम होमगार्ड के कठिन कार्यों और समर्पण को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है।

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड जवानों के लिए 12 आकस्मिक अवकाश की सुविधा देने का निर्णय भी लिया। इसके अलावा देहरादून में अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा, जो जवानों को बेहतर शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार होमगार्ड जवानों को सेना की तर्ज पर CSD कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होमगार्ड जवानों को कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में ₹50000 की बढ़ोतरी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों को एसडीआरएफ जवानों की भांति तैनाती होने पर ₹100 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान कर मुख्यमंत्री ने उनकी सफलता की सराहना की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours