देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को हुए बस हादसे के बाद धामी सरकार एक्शन मोड मैनेजर आ रही है घटना के कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल और रामनगर के आरटीओ को सस्पेंड कर दिया और इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच गढ़वाल कमिश्नर को सौंप दी और राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो को रद्द कर दिया।
सोमवार को हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में गढ़वाल कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जिसमें गढ़वाल कमिश्नर दीपक रावत को घटना के संबंध में जांच रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा हादसे से पहले जिन पुलिस चौकियों से होकर बस गुजरी थी उन पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
वही इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के उपल्क्ष में होने वाले प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा की घटना के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है कि 8 नवंबर को जो सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के मौके पर होने थे वह अब नहीं होंगे और राज्य स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours