द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल का फाइनल में प्रवेश

देहरादून द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये सेमीफाइनल मैचों में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस एवं न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के शिवांश गौड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस एवं निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के बीच खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने पहले बल्लेबाजी करने निर्धारित ओवर में 40 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 41 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 40 रनों का योगदान दिया जबकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित ओवर में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के शिवांश गौड ने तीन विकेट लिये और उन्हें मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य सेमीफाइनल मैच न्यू दून ब्लॉसम स्कूल एवं द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये और द ओएसिस स्कूल की टीम 49 रन ही बना पाई और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने जीतकर अगले फाइनल में प्रवेश किया। मैच में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के शौर्य अग्रवाल ने तीन विकेट लिय और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours