अराजक तत्वों व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था से चार धाम यात्रा व पर्यटन होगा प्रभावित सूर्यकांत धस्माना



देहरादून: उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कामक हत्या जैसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे और नैनीताल तथा नानकमत्ता में घटित घटनाओं ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में महिलाएं व बच्चियां बलात्कारियों से सुरक्षित नहीं हैं और इसके लिए पूर्ण रूप से प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा व अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम सरकार की सह पर भाजपा समर्थित अराजक तत्व ऐसे मामलों को सांप्रदायिक रंग दे कर प्रदेश का वातावरण खराब कर रहे हैं और प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं । श्री धस्माना ने कहा कि हाल ही में नैनीताल व नानकमत्ता की जघन्य अपराधिक घटनाओं को जिस प्रकार से सांप्रदायिक रंग दे कर अराजकता फैलाई गई उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा व भाजपा सरकार की मंशा अपराध रोकने की नहीं बल्कि जवाबदेही से बचने के लिए उसमें सांप्रदायिक एंगल ढूंढ कर सांप्रदायिकता फैलाना है। श्री धस्माना ने कहा कि नैनीताल में घटित नाबालिग से बुजुर्ग द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना पर जिस प्रकार से नैनीताल में हिंसा व अराजकता फैलाई गई उससे नैनीताल से पर्यटक पलायन कर गए और आने वाले दिनों के लिए पर्यटकों ने नैनीताल व उसके आसपास के होटलों में बुकिंग रद्द करवा दी। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा समर्थित इन अराजक तत्वों के कारण राज्य की चार धाम यात्रा व पर्यटन दोनों प्रभावित हो रहो है जो कि उत्तराखंड की आर्थिकी की रीड है। श्री धस्माना ने कहा कि नैनीताल मामले में नैनीताल उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान ले कर प्रदेश सरकार व प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए तब जा कर राज्य सरकार की नींद खुलीl उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा बलात्कार व हत्या जैसे गंभीर अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं और प्रदेश में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों व संगठनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours